अलीगढ़ : पीएम नरेंद्र मोदी की जीवन यात्रा पर सुरेंद्र नगर स्थित प्रोग्रेस कोचिंग क्लासेज में विचार अभिव्यक्ति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सीबीएसई, यूपी बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड के बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म, गुजरात में मुख्यमंत्री काल, उसके बाद देश के प्रधानमंत्री तक की जीवन यात्रा को अलग-अलग अंदाज में व्यक्त किया। प्रतिभागी बच्चों ने नरेंद्र मोदी को ऐतिहासिक प्रधानमंत्री करार दिया।
प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार महेश कुमार ने शिरकत कर विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रोग्रेस कोचिंग क्लासेज के डायरेक्टर सौरभ सिंह चौहान ने बताया कि लिचा गौतम और अभिषेक यादव प्रथम, कृषल्य यादव और शुभ तिवारी द्वितीय, संस्कार गौतम तृतीय रहे।
राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार महेश कुमार ने बच्चों से कहा कि अनुशासन के बल पर ही नरेंद्र मोदी देश के कभी न भुलाए जाने वाले प्रधानमंत्री बने। विद्यार्थियों को भी अनुशासन में रहकर अपनी पढ़ाई के प्रति ईमानदारी का निर्वाह करना चाहिए, तभी मंजिल मिलेगी। इस दौरान मधुवाला चौहान, चमन शर्मा, अमित दयाल, कौशलेंद्र सिंह राघव, गजेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।
Related Items
आईआईटीपीके कोचिंग संस्थान ने किया भ्रामक दावा, लगा लाखों का जुर्माना
शिक्षा में गैर-बराबरी को खत्म करने में विफल रही है मोदी सरकार
भारत की सबसे बड़ी कौशल प्रतियोगिता नई दिल्ली में शुरू