Latest News: राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईएफटी) ने ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 13 जनवरी तक बढ़ाई * IIMC launches PhD Programme, Marking a new academic milestone in its 60-year legacy * संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (II), 2025 की लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित

विचार अभिव्यक्ति प्रतियोगिता में लिचा, अभिषेक अव्वल


अलीगढ़ : पीएम नरेंद्र मोदी की जीवन यात्रा पर सुरेंद्र नगर स्थित प्रोग्रेस कोचिंग क्लासेज में विचार अभिव्यक्ति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

सीबीएसई, यूपी बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड के बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म, गुजरात में मुख्यमंत्री काल, उसके बाद देश के प्रधानमंत्री तक की जीवन यात्रा को अलग-अलग अंदाज में व्यक्त किया। प्रतिभागी बच्चों ने नरेंद्र मोदी को ऐतिहासिक प्रधानमंत्री करार दिया।

प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार महेश कुमार ने शिरकत कर विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रोग्रेस कोचिंग क्लासेज के डायरेक्टर सौरभ सिंह चौहान ने बताया कि लिचा गौतम और अभिषेक यादव प्रथम, कृषल्य यादव और शुभ तिवारी द्वितीय, संस्कार गौतम तृतीय रहे।

राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार महेश कुमार ने बच्चों से कहा कि अनुशासन के बल पर ही नरेंद्र मोदी देश के कभी न भुलाए जाने वाले प्रधानमंत्री बने। विद्यार्थियों को भी अनुशासन में रहकर अपनी पढ़ाई के प्रति ईमानदारी का निर्वाह करना चाहिए, तभी मंजिल मिलेगी। इस दौरान मधुवाला चौहान, चमन शर्मा, अमित दयाल, कौशलेंद्र सिंह राघव, गजेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।



Related Items

  1. भारत का कोचिंग उद्योग, जहां सपने दिखाए जाते हैं टूटने के लिए...!

  1. स्कूलों को दरकिनार कर कोचिंग बन गई है मुकद्दर की चाभी!

  1. आईआईटीपीके कोचिंग संस्थान ने किया भ्रामक दावा, लगा लाखों का जुर्माना




Mediabharti