नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 13 अगस्त, 2017 को सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2017 के लिए आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा (भाग-I) और अक्टूबर-दिसंबर, 2017 के दौरान आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण (भाग-II) के परिणामों के आधार पर, (i) रेलवे के अंतर्गत सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी; (ii) भारतीय आयुध निर्माणी स्वास्थ्य सेवा के अंतर्गत सहायक चिकित्सा अधिकारी; (iii) केन्द्रीय स्वास्थ्य सेवा के कनिष्ठ वेतनमान के पद; (iv) नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के अंतर्गत सामान्य ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी और (v) पूवीं दिल्ली नगर नगम, उत्तर दिल्ली नगर निगम एवं दक्षिण दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत सामान्य ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी ग्रेड-II के पदों पर नियुक्ति के लिए अनुशंसित उम्मीदवारों की योग्यताक्रम में सूची जारी कर दी गई है।






Related Items
जब ‘सेवा’ के नाम पर सत्ता की भूख पलने लगे…
काबिलियत साबित करने की परीक्षा से क्यों घबरा रहे हैं शिक्षक!
Cabinet Approves Indian Institute Of Management Bill-2017