आगरा : स्थानीय एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 4 दिसंबर से 16 दिसंबर तक ‘अग्निवीर रिक्रूटमेंट रैली’ का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए 46545 युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया था, जिनमें से 12612 अभ्यर्थियों को परीक्षा के आधार पर क्वालीफाई माना गया है तथा इनके लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु प्रवेशपत्र जारी किए गए हैं।
इस आयोजन के तहत आगरा, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, इटावा, जालौन, झांसी व ललितपुर जनपदों के युवा भाग लेंगे। भर्ती में प्रतिदिन 1200 से 1400 के बीच अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
रैली स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल कैंप व एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। नगर-निगम द्वारा मोबाइल टॉयलेट व स्वच्छता की व्यवस्था तथा जलकल विभाग द्वारा पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। अग्निशामक, संचार व्यवस्था, ट्रैफिक, यातायात, विद्युत व्यवस्था इत्यादि संबंधी उत्तरदायित्व संबंधित विभागों को सुनिश्चित किए गए हैं।
क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज को बसों की पर्याप्त व्यवस्था रखने, रैली स्थल पर आगरा कैंट, फोर्ट तथा आईएसबीटी के लिए सिटी बस सुविधा उपलब्ध कराने को निर्देशित किया गया है।
Related Items
सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (II)-2016 के अंतिम परिणाम घोषित
सुविधाओं से वंचित बच्चों की किस्मत संवार रहे हैं एकलव्य विद्यालय
भारतीय वन सेवा (प्रधान) परीक्षा में प्रवेश के लिए अर्ह उम्मीदवारों की सूची घोषित