Latest News: राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईएफटी) ने ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 13 जनवरी तक बढ़ाई * IIMC launches PhD Programme, Marking a new academic milestone in its 60-year legacy * संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (II), 2025 की लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित

देव ने 99.2 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल किया टॉप


फरीदाबाद : विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र देव वर्मा ने विद्यालय में सर्वाधिक 99.2 फीसदी अंक प्राप्त करके अपने परिजनों और स्कूल का नाम रौशन किया है।

एक तरफ जहां गणित और कृत्रिम बुद्धिमत्ता विषय में देव ने शत-प्रतिशत अंक हासिल किए, वहीं विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। अन्य विषयों में भी देव ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। 

पेशे से इंजीनियर पिता धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि देव का झुकाव कंप्यूटर साइंस की ओर है और अब आगे इसी क्षेत्र में जाने की उसकी योजना है। फिलहाल, घर में उत्सव का माहौल है और लोग लगातार बधाइयां दे रहे हैं।



Related Items

  1. आदिवासी बच्चों के शैक्षणिक विकास की नींव रख रहे हैं एकलव्य स्कूल

  1. शैक्षिक समानता को बढ़ावा दे रहे हैं केंद्रीय और नवोदय विद्यालय

  1. सभी स्कूलों में तीसरी कक्षा से शुरू होगा एआई पाठ्यक्रम




Mediabharti