वित्तीय बाजार हमेशा एक सीधी रेखा में ही नहीं चलता है। इसलिए, शेयर बाजार में अपने निवेश को बाजार की गिरावट के शुरुआती दौर में ही बेच देने से आपको नुकसन उठाना पड़ सकता है।
आदर्श स्थिति तो यह है कि आप बाजार के शिखर पर पहुंचने के बाद अपने निवेश को बेचें और गर्त में जाने पर खरीदें। लेकिन, इन परिस्थितियों का लगातार सही अनुमान लगाना संभव नहीं होता है। इसलिए, फायदेमंद यह होगा कि इस तरह के अनुमान लगाने से ही खुद को बचा लिया जाए।
इसका सबसे बेहतर उपाय है क्रमबद्ध निवेश योजना। इस योजना के तहत आप म्यूचुअल फंड में नियमित निवेश कर सकते हैं। अपनी पसंद के कोष में हर महीने एक निश्चित राशि का निवेश करें। यह प्रक्रिया बाजार में होने वाली घट-बढ़ को अपने में समाहित कर लेगी और आप अपने आपको एक औसत मुनाफे या नुकसान के द्वार पर खड़ा पाएंगे।
लंबी अवधि में यह रणनीति निवेश की लागत को मध्यम कर देती है और यह सुनिश्चित करती है कि आपको बाजार के उतार-चढ़ावों का अनुमान न लगाना पड़े। इसके जरिए आप बाजार में गिरावट का सकारात्मक नतीजा हासिल कर सकते हैं।






Related Items
तकनीकी शिक्षा को बाजार की जरूरतों से जोड़ना है जरूरी
शैक्षणिक संस्थानों में भाषाई मानकों की चिंताजनक गिरावट
खरपतवार जलकुंभी से इन युवाओं ने बनाया नियमित आय का रोजगार