Latest News: राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईएफटी) ने ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 13 जनवरी तक बढ़ाई * IIMC launches PhD Programme, Marking a new academic milestone in its 60-year legacy * संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (II), 2025 की लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित

शेयर बाजार में नियमित निवेश खोलेगा कमाई के रास्ते


वित्तीय बाजार हमेशा एक सीधी रेखा में ही नहीं चलता है। इसलिए, शेयर बाजार में अपने निवेश को बाजार की गिरावट के शुरुआती दौर में ही बेच देने से आपको नुकसन उठाना पड़ सकता है।

आदर्श स्थिति तो यह है कि आप बाजार के शिखर पर पहुंचने के बाद अपने निवेश को बेचें और गर्त में जाने पर खरीदें। लेकिन, इन परिस्थितियों का लगातार सही अनुमान लगाना संभव नहीं होता है। इसलिए, फायदेमंद यह होगा कि इस तरह के अनुमान लगाने से ही खुद को बचा लिया जाए।

इसका सबसे बेहतर उपाय है क्रमबद्ध निवेश योजना। इस योजना के तहत आप म्यूचुअल फंड में नियमित निवेश कर सकते हैं। अपनी पसंद के कोष में हर महीने एक निश्चित राशि का निवेश करें। यह प्रक्रिया बाजार में होने वाली घट-बढ़ को अपने में समाहित कर लेगी और आप अपने आपको एक औसत मुनाफे या नुकसान के द्वार पर खड़ा पाएंगे।

लंबी अवधि में यह रणनीति निवेश की लागत को मध्यम कर देती है और यह सुनिश्चित करती है कि आपको बाजार के उतार-चढ़ावों का अनुमान न लगाना पड़े। इसके जरिए आप बाजार में गिरावट का सकारात्मक नतीजा हासिल कर सकते हैं।



Related Items

  1. तकनीकी शिक्षा को बाजार की जरूरतों से जोड़ना है जरूरी

  1. शैक्षणिक संस्थानों में भाषाई मानकों की चिंताजनक गिरावट

  1. खरपतवार जलकुंभी से इन युवाओं ने बनाया नियमित आय का रोजगार




Mediabharti